झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डोभी पुल के निकट शनिवार की देर रात एनएच 28 के किनारे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकरा गई। जिसमें 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई है। मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी रमेश प्रसाद सिंह के पुत्र सुभाष कुमार (25) एवं स्वर्गीय रघुवीर सिंह के पुत्र कंचन कुमार (39) के रूप में की गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि एक्सयूवी पर 2 लोग सवार थे। उक्त गाड़ी बंगरा से मुसरीघरारी की ओर आ रही थी। इसी दौरान डोभी पुल के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से गाड़ी टकरा गई। उस पर सवार दोनों लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा मुसरीघरारी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से दोनों युवक का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के बाद पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजन को दे दी गई। पोस्टमार्टम के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजन को शव सौंप दिया गया है।