झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में वैशाली पुलिस पर हमला एके47 रायफल लूटा,
सादी वर्दी में बिना नंबर के स्कॉर्पियो से आयी पुलिस को बदमाश समझ दो पुलिसकर्मी को बनाया बंधक
जमकर किया पुलिस कर्मी की पिटाई,
ईलाज के लिए दोनो पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
काफी मशक्कत के बाद एके47 को पुलिस ने बरामद कर लिया है
समस्तीपुर शहर के सोनबरसा चौक के पास सादी वर्दी में किसी अपराधी की तलाश करने आई वैशाली पुलिस को अपराधी समझ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी से एके-47 छीन लिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी पुलिसकर्मी में वैशाली जिला पुलिस का सिपाही मोहम्मद मंजूर अली तथा प्रियांक कुमार पुष्पम बताया गया है दोनों पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी एसपी अमित कुमार ने बताया कि वैशाली पुलिस पर हमला कर हथियार लूटे जाने की सूचना मिली है। जिस पर मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है ,घटना के संबंध में बताया गया है कि वैशाली पुलिस उजले रंग की स्कार्पियो से सादी वर्दी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के पास जमी हुई थी। देर शाम लोगों ने उनकी गतिविधि देख उन पर हमला बोल दिया इस दौरान लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी। बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी से एके-47 छीन कर गायब कर दिया। पुलिस का हथियार छीने जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल और नगर पुलिस की टीम ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराते हुए जख्मी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी पुलिसकर्मी में सिपाही मोहम्मद मंजूर अली आरा ज़िला व प्रियांक कुमार पुष्पम बेगुसराय ज़िले का बताया गया है। जख्मी पुलिस का सिपाही प्रियांक से ही बदमाशों ने 47 छीनी है। बतादें की देर रात तक सोनवर्षा के चप्पे चप्पे में हर घर मे पुलिस के द्वारा एके47 रायफल को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ! शनिवार की सुबह तक सोनवर्षा चौक स्थित समस्तीपुर वैशाली की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही इस दौरान कई युवकों को हिरासत में लिया गया है, वहीं बतादें की एके47 रायफल को पुलिस के द्वारा आधी रात को बरामद कर लिया गया इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एके47 की बरामदगी हो गए है !