झुन्नू बाबा
• स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नही देने पर होगी कार्रवाई
समस्तीपुर ! सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार झा से कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण मांगे जाने के 24 घंटों के अंदर में संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। बताया जाता है कि मामला बीते 22 नवंबर का है।
जब उन्हें पास्को कोर्ट एडीजे-6 समस्तीपुर में डीएनए जांच संबंधी सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद डॉक्टर झा कोर्ट भी गए लेकिन उन्होंने डीएनए सैंपल कलेक्ट नहीं किया और वही से वह निकल गए। जिसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दूसरे चिकित्सक की व्यवस्था कर सैंपल कलेक्ट करने के लिए भेजा गया। इस बाबत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार के द्वारा गुरुवार को एक पत्र के माध्यम से उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जारी किए गए पत्र में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश ने डॉक्टर झा के ऊपर काफी संगीन आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कियह कोई पहली घटना नहीं है जब उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन किया हो। इससे पूर्व भी डॉक्टर झा के द्वारा कई बार अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। यही नहीं वह मनमाने ढंग से कार्य करने के लिए, जो उनके कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार के द्वारा उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, नहीं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।