झुन्नू बाबा
एक अरब एक करोड़ पचास लाख का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया
समस्तीपुर ! बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वृहद ऋण वितरण शिविर के भव्य समारोह मे कृषि ऋण के तहत , दुगध उत्पादन किसानों के बीच पशुपालन के॰ सी॰ सी॰ मत्स्य उत्पादक को मत्स्यपालन के॰ सी॰ सी॰ एवं खेतिहर किसानों को फसल ऋण के॰ सी॰ सी॰, जीविका एसएचजी एवं अन्य योजनाओ मे ऋण वितरित हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि मंत्री विजय कुमार चौधरी वित्त, वाणिज्यिक कर एवं संसदीय कार्य मंत्री बिहार सरकार विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह जिलाधिकारी समस्तीपुर के साथ समस्तीपुर क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं की गरिमामयी उपस्थिती रही।
शिविर मे 7670 जीविका कि महिलाओ को 234 एमएसएमई के ग्राहकों को एवमं रीटेल क्षेत्र के 142 लाभार्थियों के आर्थिक उत्थान हेतु मंत्री बिहार सरकार के द्वारा 101.50 करोङ का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया।
मंत्री ने अपने संबोधन में क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ज़िले का अग्रणी बैंक है और इस जिले के विकास के लिए यह एक अनूठी पहल बैंक के द्वारा ली गयी जिसमे इतने लोगो को ऋण दिया जा रहा है खासकर जीविका समूहों की महिलाओं भी बहुत है जो घर के काम के साथ साथ अपने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक से कर्ज लेकर उसको वापस करना भी हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है। जिससे वितीय संस्कृति बनी रहे। मंत्री ने बैंक को आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने हेतु कहा। इस मौके पर केन्द्रीय कार्यालय से कृषि कारोबार विभाग के महाप्रबंधक बी॰ श्रीनिवास राव ने यह संदेश दिया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश, उत्पादन, रोजगार और आय को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। जिसमे जेएलजी, एसएचजी, डेयरी विकास, मुर्गी पालन, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, एफपीओ, स्वर्ण ऋण एवं क्षेत्र आधारित विकास योजनाओं के वित्तपोषण पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही ग्रामीण भंडारण गोदामों और कोल्ड स्टोरेज बनाने हेतु आकर्षक ब्याज़ दर पर ऋण उपलब्ध करना बैंक कि प्राथमिकता मे है।
क्षेत्र महाप्रबंधक (रांची अंचल) ज्ञान रंजन सारंगी ने सभी ऋणियो को यह संदेश दिया कि बैंक सूक्ष्म एवं लघु व्यवसईयो को आगे बढ़ाने हेतु मुद्रा ऋण, नारी शक्ति योजना मे महिला उधमियों के लिए ऋण कि सुविधा आकर्षक ब्याज़ दरो पर उपलब्ध है। चिकिस्ता से जुरे उधमियों एवं डॉक्टर के लिए बैंक यूनियन आयुष्मान नाम से विशेष योजना मे ऋण दे रहा है।
जिलाधिकारी समस्तीपुर ने अपने संदेश मे कहा कि समस्तीपुर ज़िले के लोगो कि आर्थिक विकास हेतु इस तरह के ऋण मेला का आयोजीत होना एक बहुत सराहनीय कदम है। इन आर्थिक सुधारों के इस दौड़ में बैंकिंग में बड़ी तेजी से बदलाव हो रहे हैं । जिसमें इंटरनेट बहुत हद तक शाखाओं में जाकर बैंकिंग लेनदेन करने की कठिनाइयों को आसान भी बना रहा है । किन्तु साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग एक सिक्के के दो पहलू हैं । साइबर सुरक्षा के बिना डिजिटल इंडिया-डिजिटल बैंकिंग की कल्पना असंभव है। इसलिए बैंक को साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कैंप का आयोजन करना भी जरूरी है। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस ज़िले का अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जिले के विकास में अपना अहम भूमिका सक्रियता से निभा रहा है और आगे भी इसी तरह का ऋण शिविर आयोजित करेगा। यह ज़िला कृषि प्रधान जिले के रूप मे जाना जाता है यहा के लोगो का मुख्य आय स्रोत कृषि है जो की अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाए रखता है। इस ज़िले मे कृषि मशीनीकरण, केसीसी तथा सिंचाई योजना के क्रियाकलापों में वित्त पोषण की प्रचुर संभावनाएँ हैं । साथ ही कृषि से संबन्धित अन्य गतिविधियों जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन,बागवानी, फूलों की खेती, औषधीय पौधों की खेती, फूड प्रोसेसिंग आदि पर विशेष ध्यान देते हुए किसानो एवं ग्राहको को ऋण देने का निर्देश दिया | क्षेत्र प्रमुख ने उध्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उध्यमियों के लिए बैंक मुद्रा योजना मे दस लाख तक लोन बिना किसी कोलैटरल के दे रहा है सभी उधमी इसका लाभ ले और अपने अपने व्यवसाय को बढ़ाये | प्रधामंत्री स्वरोजगार योजना मे भी नए उद्धोग लगाने के लिए भी ज़िला उधोग केंद्र के माध्यम से 50 लाख तक ऋण आवेदन कर सकते है | साथ ही साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के माध्यम से ज़िले के बेरोजगार युवा एवं युवतियो को कौशल मे निपुण कर स्वरोजगार से ज़ोरने का आवाहन किया ।
अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह ने कहा कि वित्तीय समावेशन योजना बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है ,जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) सुकन्या समृद्धि योजना , वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS), प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएँ। अग्रणी ज़िला प्रबंधक ने सभी बैंको को भी इस तरह कि ऋण मेला का आयोजन करने हेतु आग्रह किया।
इस मौके पर, उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया, डी डी एम नाबार्ड जयंत विष्णु, ज़िला पशुपालन पदाधिकारी, डी पी एम जीविका विक्रांत शंकर सिंह, जीविका के प्रतिनिधि कुणाल,मनीष, मुख्य प्रबन्धक मनोज कुमार, सुजीत कुमार, रामा अनुज, सुनील कुमार, अभिमीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, ब्रजभूषण तिवारी, आर सेटी निदेसक अशोक कुमार, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मो. शफी, अमन कुमार, प्रकाश कुमार, आनंद कुमार, दमपा तोपनों, आनंद भल्ला, मुकेश सिंह, कल्पना कुमारी, अमित वत्स, प्रीति चौधरी, प्रियंका कच्छप, मुकेश कुमार, नरेंद्र नाथ, रवि कुमार,अमरेश कुमार, पीयूस कुमार,सुमन कुमार, रवि रौशन,बब्लू कुमार, आर्यन कुमार, प्रियंका कुमारी, समस्तीपुर क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।