झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजे जाने को लेकर पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक बिहार एसके सिंघल से मिलकर एक आवेदन दिया है,आवेदन में कहा गया है कि आरोपी कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी से मिलकर हमारे केस में सभी आरोपी से मोटी रकम लेकर उल्टा हमें जेल भेजा और अभी ये लड़का दानिस बेग हमारे मोहल्ला धरमपुर से भी फरार हो गया है इस केस में हमने समस्तीपुर एसपी सारी जानकारी दिया 6, 7 बार फोन पर बताया और लिखित आवेदन भी दिया मगर उनकी लापरवाही यहाँ पर भी उदासीन दिखा और उन्होंने हमें कोई मदद नहीं किया।
तब मैं पुनः दुबारा आवेदन दे रहा हूँ इसकी उच्च स्तरीय जाँच कर के दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई करे। हमारे उपर जिस दिन गोली चली हमने समस्तीपुर नगर थाना समस्तीपुर डीएसपी, एसपी सभी को फोन से सूचना दिया की हमारे ऊपर और हमरे पत्नी के उपर गोली चली है मौके पर पुलिस भी आई और पत्रकार भी आये मेरे पास सभी कॉल रिकोर्ड सीसीटीवी फुटेज है जो हमने नगर थाना को दिया इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ और अपराधियों को मदद किया गया और हमें कोई मदद नहीं किया है हमने समस्तीपुर डीएसपी के खिलाफ लिखकर सभी जगह आवेदन दिया था ये स्थानीय राजद नेताओं के दबाब में आकर हमारे उपर झूठा मुकदमा कराकर या तो जेल भेजेंगे या हमारी हत्या करवा देंगे ये मेरे राजनितिक जीवन को ख़राब करने और बर्बाद करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है जो सत्य हुआ है हमें झूठा मुकदमा में जेल भेजा गया है मैं इंसाफ दिलाने की इसकी जाँच कराकर उचित से उचित कार्रवाई करने की की गुहार लगाया गया है !