समस्तीपुर: महिला से बार बार छेड़खानी के मामले को पुलिस ने लिया गंभीरता से। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

चार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज


समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी एक महिला ने छेड़खानी किए जाने के विरोध में चार लोगों विरुद्ध नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर इस्लामिया कॉलोनी निवासी , मोहम्मद सोनू, पे0 स्व मो0 जुबैर,मोहम्मद शाहनवाज खान पे0 मो0 वज़ीर खान,मो0 आरज़ू पे0 मो0 जुबैर एवं मोहम्मद पप्पू उर्फ इजहार आलम को आरोपित करते हुए उनके ऊपर मामला दर्ज कराया है। 




पुलिस ने पीड़ित महिला के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 311/22 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, नगर थानाध्यक्ष सीके गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बतादें की पीड़ित महिला तीन दिन से मामला दर्ज कराने को लेकर नगर थाना का चक्कर लगा रही थी! बताया जाता है कि चार आरोपियों में एक अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है !

Previous Post Next Post