तेजस्वी यादव गरीबों दलित शोषितों के सच्चे मसीहा हैं ! शाहीन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

विधायक आवास पर तेजस्वी यादव का 33वाँ जन्मदिवस आयोजित


समस्तीपुर ! बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव का 33वां जन्मदिन आज पूरे धूमधाम के साथ समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर मनाया गया।  राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल को सजा रखा था। 




इस मौके पर केक काटा गया तथा राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के दीर्घायु होने की कामना की। राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई व केक  खिलाकर जन्मदिन की खुशी का इजहार किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि तेजस्वी यादव गरीबों, दलितों, शोषित -पीड़ितों के सच्चे मसीहा है तथा सामाजिक नायक के मजबूत स्तम्भ है l वे एक कुशल संगठनकर्ता है तथा युवाओं के आदर्श है l देश में उनकी पहचान कौमी एकता के महानायक के रूप में है l एक उप मुख्यमंत्री के रूप में उनके नेतृत्व में बिहार प्रगति, खुशहाली व चहुमुखी विकास की राह पर अग्रसर है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, ज़िले के चर्चित, समाजसेवी गरीबों के मसीहा रज़ीउल इस्लाम रिज्जु , जिला राजद नेता राकेश कुशवाहा , अरविन्द राय, हाजी एहसानुल हक चुन्ने, मन्नू पासवान , रूहुल्लाह खान गुड्डू , विनोद सिंह , रंजीत कुमार रम्भू , केशव कुमार सोनू , सैयद फैसल आलम मन्नू , विमल पासवान , जितेन्द्र कुमार राय, अंकित वर्धन तथा राजेश कुमार आदि मौजूद थे

Previous Post Next Post