समस्तीपुर में टला बड़ा रेल हादसा। Samastipur Railway News

झुन्नू बाबा 

• पुल पर चल रहा था मरम्मत कार्य लटके केवल में लगी 

• आग के बाद धमाकों से मची अफरा तफरी । मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी 


समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा होते टल गया । जंहा समस्तीपुर स्टेशन के 200 मीटर आगे समस्तीपुर दरभंगा को जोड़ने वाली ब्रिज के  समीप रेलवे के ओवरहेड  पर लटके केवल में अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक तीन धमाकों से अफरा-तफरी मच गई ।




 आग की सूचना स्थानीय धरमपुर निवासी मो0 शब्बीर ने मीडिया को दी एवं रेल प्रशासन को दी गई । जिसके बाद  रेल पुलिस और अधिकारी के साथ साथ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच राहत और बचाव में जुट गए है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रेलवे पुल पर मरम्मत का काम चल रहा था , इसी दौरान अचानक पुल पर लटके केवल में आग लग गई । आग की वजह से एक के बाद एक तीन धमाके हुए धमाकों की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई । धमाकों के कुछ देर बाद ही दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची । हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है ।

हालांकि आग किस वजह से लगी इस संबंध में अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है । रेल अधिकारियों का बताना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर यह आग कैसे लगी । वही रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली घटना की गहन जाँच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा !

Previous Post Next Post