झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग संस्थान एक्ट के विषय पर बैठक की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, वाणिज्य कर आयुक्त, प्रबंधक डीआरसीसी, जिला अंतर्गत सभी कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी योगेंद सिंह ने वीसी के माध्यम से किया। ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों को अविलंब रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। वाणिज्य कर आयुक्त के द्वारा GST रजिस्ट्रेशन हेतु जानकारी दी गई। सिविल सर्जन के द्वारा आयुष्मान योजना की जानकारी दी गई DRCC के द्वारा स्टूडेंट कार्ड योजना , SHA एवम् KYP योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोचिंग के रजिस्ट्रेशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के अतिरिक्त कन्या उत्थान योजना कि जानकारी दी गई। बैठक में वाणिज्यकर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक आयुक्त आबिद सुब्हानी, रौशन कुमार एवं मुनेश्वर प्रसाद मौजूद थे !
Tags:
अपना समस्तीपुर