समस्तीपुर: शराब पीकर हंगामा कर रहे निजी नर्सिंग होम संचालक को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• मेडिकल जाँच को ले जा रहे युवक चकमा देकर हुआ फरार

• पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा तो किया पुलिस पर हमला

• एक पुलिस पदाधिकारी ज़ख्मी

समस्तीपुर ! पुलिस ने शराब पीकर हंगामा मचाने वाले और मेडिकल जांच के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला करने तथा सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वाले दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले उपद्रवियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी फूलदेव राय के पुत्र राहुल कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंदर का निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। 




पुलिस ने उन दोनों के विरुद्ध आईपीसी एक्ट 453, 427, 504, 323 और 34 के तहत मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 518/22 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मोहनपुर पेट्रोल पंप के पास बीते शुक्रवार की रात शराब पीकर उपद्रव मचा रहे दो लोगों को सूचना उपरांत पहुंची मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि गिरफ्तार दोनों उपद्रवियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच के दौरान दोनों शराबी उपद्रवियों ने पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। जिसे मुफ्फसिल थाना के एसआई भगत प्रसाद यादव के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस दौरान उपद्रवियों ने उन पर हमला भी कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। जहां सदर अस्पताल में ही उनका इलाज किया गया। मेडिकल जांच उपरांत शराबी उपद्रवियों को मुफ्फसिल थाना लाया गया और थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। जहां शराबी उपद्रवियों के द्वारा जमकर उपद्रव मचाते हुए थाना हाजत में बने शौचालय की दीवार को तोड़ दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराबी उपद्रवियों को बचाने को लेकर बड़े अधिकारी और राजनीतिक रसूख तथा कथित तौर पर कुछ पत्रकारों के द्वारा जोरदार पैरवी की जा रही थी। बावजूद इसके मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा के द्वारा इस मामले में कोई नरमी नहीं बरतते हुए सख़्ती के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

Previous Post Next Post