59 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय स्तर का बनेगा समस्तीपुर कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण। Samastipur City

झुन्नू बाबा


• एक सप्ताह के  प्रशासनिक भवन  का होगा शिलान्यास


• भवन में बनेगा गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला

• पुराने भवन को तोड़कर डेवलप होगा ग्रीन पैच


समस्तीपुर ! कृषि विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी रविंद्र नाथ राय ने मंगलवार को समस्तीपुर कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के व्यापारियों को बताया कि बाजार समिति प्रांगण को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है इसके लिए 59 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है। जिसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।




 एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्रशासनिक भवन स्थल का भी जायजा लिया। बाद में श्री राय ने बताया कि इस उत्पादन बाजार प्रांगण को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 59 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है ,जिसके तहत किसानों को कारोबार करने के लिए तीन वेंडिंग प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा ।जहां सोलर सीट लगाकर प्लेटफार्म को जगमग किया जाएगा ,ताकि रात के दौरान भी बिजली कटने पर किसान अपना कारोबार अबाध गति से कर सकें। श्री राय ने बताया कि प्रशासनिक भवन के अंदर आगंतुकों के लिए कक्ष के अलावा किसानों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जाएगा। प्रशासनिक भवन मल्टिस्टोरी होगी जिसमें कारोबार को लेकर रजिस्ट्रेशन रूम के अलावा कंफरेंस रूम भी बनाया जाएगा। जहां प्रशासनिक पदाधिकारी किसानों के साथ बैठकर मीटिंग कर सकेंगे। 

कृषि बेस्ट कचरा से बनेगा खाद

श्री राय ने बताया कि कृषि प्रांगण स्वच्छ और सुंदर रहे इसके लिए डिस्पोजल प्लांट भी बैठाया जाएगा ,जहां कृषि उत्पाद से जुड़ी विभिन्न कचरों से खाद का निर्माण किया जाएगा। उक्त खाद का उपयोग किसान अपने खेतों में उत्पाद बढ़ाने के लिए कर सकेंगे।  गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला भी बनेगा ! श्री राय ने बताया कि प्रशासनिक भवन के अंदर ही गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला भी बनाया जाएगा। जहां कृषि उत्पाद के गुणवत्ता की जांच की जाएगी। कमर्शियल कंपलेक्स में जाने के लिए सेपरेट सड़क का निर्माण भी होगा। 

पुराने भवन को तोड़कर बनेगा ग्रीन पैच श्री राय ने बताया कि कृषि उत्पादन प्रांगण के पुराने और कंडम भवनों को तोड़कर जिनका भविष्य में उपयोग नहीं है। वैसे स्थानों पर ग्रीनपैच विकसित किया जाएगा। इसके अलावा परिसर स्थित पोखर पर वृक्षारोपण और लाइटिंग की व्यवस्था कर उसे सुंदर बनाया जाएगा। ताकि वहां पर लोग फुर्सत के समय गुजार सकें। परिसर के अंदर ही श्रमिकों के लिए श्रमिक विश्रामालय के अलावा कैंटिन आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।

Previous Post Next Post