झुन्नू बाबा
समस्तीपुर । रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की वर्तमान उर्जावान एसिस्टेंट गवर्नर इलेक्ट डाॅ अमृता कुमारी सत्र 2023 - 24 केलिए रोटरी जोन 2 का एसिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है। पटना स्थित होटल चाणक्या में शनिवार को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के प्री - एजीटीएस सेमिनार में उक्त आषय की घोषणा के साथ डाॅ अमृता समस्तीपुर, बेगूसराय, एवं भागलपुर के कई क्लबों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताते चलें कि रविवार को सम्पन्न उक्त दो दिवसीय सेमिनार में बिहार व झारखंड के सभी 22 प्रमंडल के 2023-24 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस दौरान उन्हें प्रषिक्षण, देते हुए मनोनयन पत्र सौंपा गया। डाॅ अमृता ने मनोनयन की जानकारी देते हुए अपने अधीनस्थ क्लबों में नई जान फूंकते हुए उन्हें नई उंचाईयों पर लेजाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने अगामी सत्र केलिए रोटरी समस्तीपुर के पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन डाॅ जीसी कर्ण को जोनल फाउण्डेषन चेयर, आरसी भागलपुर के रोटेरियन रूप कुमार जोनल चेयर फाॅर 7 एरियाज आॅफ फोकस, पास्ट सेक्रेटरी रोटरी समस्तीपुर रोटेरियन धर्माष रंजन अंकुर को जोनल ट्रेजरार, रोटरी बेगुसराय के रोटेरियन बाॅबी कुमार को जोनल मेंम्बरषिप चेयर तथा रोटरी बेगुसराय के रोटेरियन डाॅ पंकज अग्रवाल को जोनल टेक्नोलाॅजी चेयर, रोटरी समस्तीपुर के रोटेरियन अजीत पाॅल एवं रोटरी भागलपुर की रोटेरियन डाॅ अंजना प्रकाष को जोनल इवेंट चेयर मनोनित करते हुए संवाददाता को बताया कि इनके साथ मिलकर हम रोटरी के सभी कार्यों को क्लब के माध्यम से समाज के अंतिम जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करेंगे।