समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित। Samastipur Raiway News

 झुन्नू बाबा 

• यात्री सुविधा को लेकर सांसदों ने दिये कई सुझाव


समस्तीपुर ! सोमवार को  समस्तीपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता शिवहर की सांसद श्रीमती रमा देवी द्वारा की गयी । सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।  



सोमवार की इस बैठक में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया के  सांसद  चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर के सांसद  अजय निषाद, सीतामढ़ी के सांसद  सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया के सांसद  संतोष कुमार, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, अररिया के  सांसद  प्रदीप कुमार सिंह, वैशाली की  सांसद वीणा देवी, झंझारपुर के  सांसद  रामप्रीत मंडल, सुपौल के  सांसद दिलेश्वर कामैत, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव तथा राज्य सभा के सांसद  रामनाथ ठाकुर एवं डॉ. फैयाज अहमद उपस्थित थे । इनके अलावा पश्चिम चंपारण के  सांसद डॉ. संजय जायसवाल के प्रतिनिधि  विधायक  उमा शंकर सिंह,  गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय के प्रतिनिधि  सदस्य, बिहार विधान परिषद डॉ तरूण कुमार,  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार  गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि  राजीव वर्मा एवं  सांसद  राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि नीरज नवीन उपस्थित थे ।


बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये।  सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । 


इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने  सांसदगण एवं  सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए   हैं। अप्रैल, 2022 में जयनगर से नेपाल के कुर्था तक एवं मई, 2022 में झंझारपुर से सुपौल के बीच दरभंगा-निर्मली-सरायगढ़ के रास्ते कोसी ब्रिज होकर रेल परिचालन प्रारंभ किया गया । 


महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

Previous Post Next Post