समस्तीपुर: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• तीन अपराधियों को लूटी गई राशि के साथ दबोचा

समस्तीपुर जिले के एनएच बंगरा एवं ताजपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में घटित हुए चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर एसपी ह्रदय कांत के निर्देश पर सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने रविवार को बंगरा थाना क्षेत्र के वायरलेस चौक के पास से एक सेन्ह काटने वाले चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 


जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा थाना क्षेत्र के रुदहा निवासी और स्वर्गीय वैद्यनाथ ठाकुर के पुत्र सुरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य सहयोगी चोरों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। जिनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले कांटी थाना क्षेत्र के लश्कारी कलवारी वृजकिशोर राम के पुत्र कुमोद राम एवं अहियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी विनोद साह के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा उन सभी के पास 12 लाखों रुपए की अनुमानित मूल्य के विभिन्न तरह के कुल 52 स्वर्ण आभूषण, एक लाख 80 हजार रुपए नगद एवं 4 मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोरों से की गई विस्तृत पूछताछ में उन्होंने समस्तीपुर जिले के ताजपुर, चकमेहसी, कल्याणपुर और पूसा थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसआईटी टीम में सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी के अलावा एनएच बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह,चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टूड्डू, एनएच बंगरा थाना के एसआई अविनाश कुमार, ताजपुर थाना के पीएसआई शशि शंकर कुमार, बंगरा थाना एसआई ब्रजेश कुमार, डीआईयू शाखा समस्तीपुर के प्रभारी एसआई अनिल कुमार एवं डीआईयू शाखा के सिपाही व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Previous Post Next Post