झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन नगर भवन समस्तीपुर में उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ,जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने विभिन्न विधाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया | साथ ही चयनित प्रतिभागियों से यह भी कहा कि राज्य स्तरीय महोत्सव में जिला का नाम रौशन करें | 16 विधाओं में लगभग 150 प्रतिभागी दो दिवसीय युवा उत्सव में भाग ले रहे हैं| रविवार को प्रथम दिन शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, एकांकी ,शास्त्रीय वादन (हारमोनियम ,गिटार, तबला) ,चाक्षुष कला जिसमें चित्रकला ,हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि शामिल है की प्रस्तुति हुई | युवा उत्सव का संयोजन प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने किया| निर्णायक मंडल के सदस्यों में राधेश्याम प्रसाद, कपिल कुमार शर्मा, मधु कुमारी, रत्ना कुमारी शामिल है| कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत कुमार राय, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, मनीष चन्द्र प्रसाद, संजीव कुमार, दिनेश कुमार दिनकर की भूमिका सराहनीय रही|