झुन्नू बाबा
• कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के 22 बच्चे हुए शामिल
• प्रतियोगिता से मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा
समस्तीपुर : प्रतियोगिता में शामिल होने से प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार होता है. इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त बातें नशा मुक्ति दिवस को लेकर बीआरसी समस्तीपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए लेखापाल चंदन श्रीवास्तव ने कही।
शिक्षक गगन कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंडाधीन विभिन्न स्कूलों से भिन्न-भिन्न कक्षाओं से 22 बच्चे शामिल हुए थे। जूनियर बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खराज का आयुष राज तथा जूनियर बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय खोड़ि की रिमझिम कुमारी का जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। वही सीनियर बालक वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया खुर्द का धीरज कुमार तथा सीनियर बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ि की साक्षी कुमारी पोद्दार का चयन हुआ। जबकि निबंध प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में खोड़ि रिमझिम कुमारी व खराज के आयुष राज एवं कक्षा 9 एंव 10 क्लास वर्ग में खोड़ि की ही साक्षी कुमारी पोद्दार एवं सिंघिया खुर्द के धीरज कुमार चयनित किए गए हैं। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्य शिक्षक गगन कुमार, विकास कुमार रजक, बीआरपी अंजनी कुमार तिवारी, उज्जवल कुमार, यशवंत कुमार, मिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।