झुन्नू बाबा
जहाँ रक्त की कमी से न जाए किसी की जान
समस्तीपुर के समाजसेवी रवीन्द्र खत्री और पूजा अरोड़ा के शादी की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे समाजसेवी संजय कुमार बबलू एवं शकीला खातून (समाजसेवीका), काजल कुमारी (मेयर प्रत्याशी),मनीष कुमार(आस वेल्फेयर सोसाइटी) ,आलोक कुमार(सेवा स्माइल फाउंडेशन) एवं अन्य समाजसेवी के हाथो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर सभी रक्तवीरों ने मानवता की रक्षा का लिया प्रण कर
इसी उद्देश्य के साथ ब्लड फोर्स टीम के हर रक्तवीर योद्धा हमेशा की तरह इस बार भी स्वैच्छिक शिविर में अपना – अपना योगदान देकर रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले रक्तविरों में
हैप्पी ,गौरव कुमार, प्रेम कुमार, डॉ नीरज कुमार, संजय कुमार बबलू, पूजा अरोड़ा, दिलीप महिमा,मुकेश कर्ण, राहुल कुमार, मनोज अग्रवाल, रौशन कुमार, अनुराग ठाकुर, अनुरूप मिश्रा, रघुनाथ राज, मोहम्मद महताब आलम, इत्यादि कुल 21 रक्तवीरो ने अपना रक्तदान किया।.
ब्लड फोर्स टीम के द्वारा इन सभी रक्तवीरों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुऐ उन्हें संस्था के द्वारा प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया ।
मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, ब्लड बैंक के सहकर्मी, सुशील कुमार, सुधीर कुमार, नीशू कुमारी, दिलीप कुमार, वंदन कुमार औऱ टीम के सदस्य एवं अन्य सहयोगी साथी उपस्थित रहे.राहुल श्रीवास्तव(फाउंडर), रवि कुमार,दिवाकर यादव(उप-संचालक),नीतीश बरनवाल, आदित्य वत्स,अमरजीत यादव (NCC Udaan) आदि मौजूद थे !