समस्तीपुर: मानवता की मिसाल कायम किया मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• अन्य पुलिस कर्मियों को भी इस कार्य से मिलेगी प्रेरणा

समस्तीपुर ! काम का बोझ और वरीय पदाधिकारियों का दवाब तथा आम लोगों की आकांक्षा पर खरा उतरने के प्रयास के बीच कैसे अपने आप को मानसिक रूप से फिट रखा जा सकता है, वर्तमान में इसकी एक अच्छी मिसाल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा पेश की गई है। जिससे अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। 


बताते चलें कि बीते दिनों की देर शाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एक बुजुर्ग और लाचार महिला की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग और लाचार महिला अंधेरे में सड़क पर बैठी हुई है। वहीं, उसके पास से तेज रफ्तार में गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। इसी दौरान वहां से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा की गाड़ी गुजरती है और उनकी नजर तेज रफ्तार से गुजर रही गाड़ियों के बीच सड़क पर बैठी लाचार महिला के ऊपर पड़ती है। इसके बाद उनके द्वारा अपनी गाड़ी को साइड में रुकवाकर उस महिला के पास जाया जाता है। जहां उनके द्वारा उक्त महिला से बात की जाती है और उस महिला से उसके घर आदि के बारे में बात की जाती है। महिला को कुछ भी बता पाने में असमर्थ देख उनके द्वारा उससे भोजन-पानी के बारे में भी पूछा जाता है। भोजन-पानी और किसी भी प्रकार की मदद लेने से इनकार किए जाने के बाद उक्त महिला को समझा-बुझाकर उसे पुलिस बल के जवानों के सहयोग से सड़क से हटा कर यथोचित स्थान पर बैठा दिया जाता है। राह चलते राहगीरों एवं आम जनमानस के द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान लोगों ने कहा कि देश को ऐसे ही पुलिसवालों की जरूरत है जो लोगों के रक्षोपाय में दिन-रात लगे रहते हैं। बता दें कि अब से करीब दो वर्ष पूर्व उस समय के समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों जो अभी वर्तमान में पटना के एसएसपी हैं, के द्वारा समस्तीपुर जिले में अपने कार्यकाल के दौरान इसी तरह की कई नजीर पेश की गई थी। जिसमें उनके द्वारा कई बार अपनी गाड़ी रुकवा कर लोगों की यथासंभव मदद और हौसला अफजाई की जाती रही थी।

Previous Post Next Post