समस्तीपुर: लूट मामले को ले मथुरापुर ओपी प्रभारी बदली गई। Samastipur News

 झुन्नू बाबा


• नये प्रभारी होंगे खुशबुद्दीन संभाला पदभार

• गुलनाज गई महिला थाना


समस्तीपुर ! ज़िले के मथुरापुर ओपी के बाजार समिति के गल्ला व्यवसायी लूट मामले में पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने लापरवाही को लेकर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौसर को बदल कर महिला थाना में जेएसआई के पद पर तैनात किया है वही मथुरापुर ओपी के नए प्रभारी होंगे खुशबुद्दीन ये पहले बिथान थाना के थानाध्यक्ष पद पर तैनात थे! 




वही स्वर्णकार हत्या कांड में खानपुर थानाध्यक्ष रहे दिल कुमार भारती को पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने लाइन क्लोज कर दिया था को बिथान थाना का थानाध्यक्ष के पद पर भेजा गया है ! बतादें की गुरुवार को गल्ला व्यवसायी गोला रोड निवासी चंदेश्वर साह के दो पुत्र विनय कुमार एवं संजय कुमार दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी बीच  गंडक पुल पर दो बाइक सवार अपराधियों ने पहले दोनो व्यवसायी को रोका उसके बाद उनका पैसे से भरा बैग छीनने लगा इसी बीच दोनो भाइयो ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर फरार हो गया था ! इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौसर को कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें बदलते हुए महिला थाना में भेज दिया है !

Previous Post Next Post