समस्तीपुर: हाईवा और ऑटो के बीच टक्कर में माले नेता और एक कलाकार की दर्दनाक मौत। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• पांच बुरी तरह जख्मी ,सभी का ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है

समस्तीपुर से खबर मिल रही है जहां जिले के पूसा थाना क्षेत्र के विरौली गांव के पास ऑटो और हाईवा के बीच हुई टक्कर में गायक मंडली के एक कलाकार और माले नेता की मौत हो गई।वही पांच अन्य कलाकार घायल हो गए। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव निवासी माले कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच रामचंद्र पासवान और इसी थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द निवासी अरुण राय 45 वर्ष के रूप हुई हैं ।


 घायलों में पोखरैरा गांव के शंभू राय पारखी पंडित, माधवपुर के राजेश राम, गरुआरा गांव निवासी ऑटो चालक उपेंद्र राम और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया निवासी उमेश गिरी के रूप में की गई है। सभी घायलों को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब 3:00 बजे पोखरैरा की कीर्तन मंडली मुजफ्फरपुर के बैरिया से एक कार्यक्रम समाप्ति के बाद समस्तीपुर वापस लौट रही थी इसी दौरान बिरौली चौक के पास पूसा की ओर से आ रही एक हायवा ट्रक ने ठोकर मार दी। इस घटना में मंडली में शामिल माले कार्यकर्ता रामचंद्र पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी अरुण राय को पटना ले जाने के दौरान मौत हुई। इसके अलावा इस घटना में पांचलोग भी घायल हुए। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कारबाई में जुट गई है

Previous Post Next Post