समस्तीपुर: जाल साज़िश का शिकार हुआ डॉ चंदन चौधरी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


आरोप लगाने वाली युवती ने 22 लाख का लगाया चुना


समस्तीपुर सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित डॉ चंदन चौधरी को जरूरत से ज्यादा सामाजिक होना और जरूरत से ज्यादा दूसरों पर भरोसा करना भारी पड़ गया। डॉ चंदन चौधरी को अपने साफ दिल होने की कीमत कई लाख रुपए की धोखाधड़ी का शिकार होने और प्रतिष्ठा हनन के प्रयास के रूप में चुकानी पड़ रही है। 




आपको बताते चलें कि डॉ चंदन चौधरी के ऊपर एक युवती के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी करने के एवज में दहेज मांगने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर युवती के द्वारा पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बीते दिनों पटना पुलिस के द्वारा इंक्वायरी को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल आया गया था। जिसके बाद यह मामला समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा और समाचार पत्रों के माध्यम से बताया गया कि डॉ चंदन फरार हैं। जबकि वह कुछ निजी कार्यों को लेकर छुट्टी पर चल रहे हैं। समाचार पत्रों के द्वारा पूरी जानकारी लिए बगैर उन्हें फरार बताए जाने के कारण उनकी प्रतिष्ठा हनन होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बाबत डॉ चंदन के द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर को दिए आवेदन में कहा गया है कि आरोपी युवती ने पहले उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती बढ़ाई और फिर दोनों का मिलना-जुलना हुआ। यहां पर सर्वप्रथम यह बताना जरूरी है कि डॉ चंदन अपने खाली समय में पटना में विभिन्न जगहों पर निशुल्क कंप्यूटर टीचिंग कोर्स, निशुल्क सिलाई मशीन ट्रेनिंग सेंटर जैसी संस्थाओं के माध्यम से समाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। जिसमे डॉक्टर चंदन से परिचय उपरांत आरोपी युवती भी सहयोग करती थी। यूपी का समाजिक कार्यों में रुचि देखकर डॉ चंदन उस पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने लगे। इसी दौरान युवती ने डॉक्टर चंदन को बताया कि उसके पिता जमीन ब्रोकरी का काम करते हैं। युवती और उसके पिता के द्वारा डॉ चंदन को जमीन खरीदने को लेकर काफी कन्वींस किया गया। आर्थिक हालात वैसे नहीं होने के बावजूद डॉ चंदन उनकी बातों में आ गए और बैंक से 22 लाख रुपए का कर्ज ले लिया और 21 लाख रुपए जमीन रजिस्ट्री के लिए दे दिया। युवती और उसके पिता के द्वारा जहां-जहां कहा गया वहां वहां उन्होंने जमीन रजिस्ट्री संबंधित कागजातों पर विश्वास में आकर अपने हस्ताक्षर कर दिए। कुछ दिनों उपरांत जब दफ्तर चंदन के द्वारा जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कागजात की मांग की गई तो यूपी और युवती के पिता के द्वारा कई तरह के बहाने बनाए जाने लगे। अंत में थकहार कर उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन रजिस्ट्री संबंधी कागजात निकाले। जमीन रजिस्ट्री संबंधी कागजात देखने के बाद उनके होश उड़ गए। क्योंकि, जमीन रजिस्ट्री उनके और आरोपी युवती के नाम पर हुआ था। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ बहुत बड़ी जालसाजी हुई है। जिसको लेकर उन्होंने युवती और उसके पिता से पूरी जमीन उनके नाम पर रजिस्ट्री करने अथवा उनके रुपए वापस लौटाने की बात कही गई। जिसके बाद उन लोगों ने धीरे-धीरे रुपए लौटा देने की बात कही और पहली किश्त के रूप में ढाई लाख रुपए वापस भी किए। बाद में आकर युवती और युवती के पिता के द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसाने और हत्या करा देने की धमकी दी गई और रुपए वापस लौटा देने से इनकार किया जाने लगा। बाद में एक साजिश के तहत एक बड़ी रकम को हड़पने के उद्देश्य से उनके ऊपर झूठा मुकदमा लाद दिया गया। उन्होंने युवती और उसके माता-पिता के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Previous Post Next Post