समस्तीपुर: दीपावली से गायब युवक का नदी किनारे मिला नरकंकाल। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• परिजनों ने कपड़े और घड़ी से की पहचान 


समस्तीपुर में युवक का नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव की है । बताया जाता है कि मृतक दीपावली की रात से गायब था ।  युवक की पहचान केवटा वार्ड संख्या 7 गांव के  स्व. महिंद्र चौधरी के पुत्र  गोपाल कुमार उर्फ लालू चौधरी के रूप में हुई है । 



नरकंकाल की पहचान उसके परिजनों ने कपड़े , घड़ी और हाथ पर बड़े धागे से किया है। युवक की हत्या के बाद केवटा वार्ड एक में बलान नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था । जिससे जानवरो ने खोदकर निकाला जिससे बाद लोगो को नरकंकाल होने की सूचना हुई। जिसके बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । नरकंकाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुदाई कर नरकंकाल को बरामद किया है । खुदाई में कपड़े , कलाई घड़ी, पानी का बोतल, चप्पल बरामद किया । मृतक के लालू के बारे बताया जाता है वह दो माह पूर्व 23 सितंबर जेल से बाहर आया था । उस पर दलसिंहसराय ,विद्यापति नगर, घाटहो ओपी में लूट सहित अन्य दर्जनों मामले दर्ज है । विद्यापति नगर थाना में दर्ज लूट मामले में ही वह जेल में बंद था । तकरीबन 33 माह बाद वह 23 सितंबर को जेल से बेल पर छूटा था । घटना के संबंध में परिजनों का बताना है कि दीपावली की दिन  कुछ दोस्तों के साथ निकला था । लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा । काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में लिखित शिकायत की गई थी । लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई । आज उसका नर कंकाल बरामद किया गया है । वही इस संबंध में एसपी हृदय कांत का बताना है कि मृतक लालू चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का था । पिछले 1 महीने पहले जेल से बाहर आया था । उसकी कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा हत्या की बात सामने आ रही है । मृतक के परिजनों के द्वारा उसके कपड़े और सामान से पहचान की गई है । वहीं उनके द्वारा पुलिस को मृतक के डीएनए सैंपल को कलक्ट कर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है ।

Previous Post Next Post