समस्तीपुर: अपराधीयों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 

• ईलाज के लिए सदर अस्पताल में किया गया भर्ती


समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कसौर गाछी के पास बुधवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए सीएसपी संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।



 जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिनो बैंक सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार वारिसनगर स्थित अपने घर से अपने बैग में रुपए और लैपटॉप रखकर सीएसपी सेंटर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कसौर गाछी के पास बदमाशों के द्वारा उनकी गाड़ी को जबरन रोककर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया और विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया कि दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी थे और वह सीएसपी संचालक को गोली मारने के उपरांत उसका बैग लूटकर फरार हो गए। हालांकि, लूट की रकम का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Previous Post Next Post