झुन्नू बाबा
• मामला दलसिंहसराय जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में झड़प
समस्तीपुर ! दलसिंहसराय! जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु भव्या रिसोर्ट दलसिंहसराय में मतदान के लिए तकरीबन 500 किर्याशील सदस्य उपस्थित हुए। चुनाव के पर्यवेक्षक शंभू प्रसाद सिंह एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र शाह की उपस्थिति में मतदान की प्रक्रिया सुरु हुई।
नामांकन होने के बाद 3 प्रत्याशी रामसकल महतो, विश्वनाथ प्रसाद सिंह तथा संतोष कुमार यादव उम्मीदवार थे कुछ ही समय बाद वर्तमान अध्यक्ष श्री अजीत कुमार के पिता विश्वनाथ प्रसाद ने मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही कहना शुरू किया कि यहां आए हुए मतदाता लिस्ट को हम नहीं मानते हैं इसलिए हम चुनाव का बहिष्कार करते हैं यह बोलते ही उसके चंद समर्थक 20 से 25 की संख्या में हॉल से बाहर निकलते हुए अपने साथ प्रखंड पर्यवेक्षक एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी दोनों को साथ उठा कर ले गए। सारे मतदाता शाम तक इंतजार करते रहे कि मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन पदाधिकारी के नहीं आने पर स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला पर्यवेक्षक को फोन किया गया। जिला पर्यवेक्षक अंजीत चौधरी के पहुंचने के बाद सभी चीजों की जांच की गई। यहां जांच के बाद पाया गया कि यहाँ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई थी। साक्ष्य के रूप में वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा के फुटेज हैं। सारे तथ्य यह बताते हैं कि वर्तमान अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के सांठगांठ से पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। विदित हो कि डॉक्टर रविंद्र शाह प्रखंड अध्यक्ष उम्मीदवार श्री विश्वनाथ प्रसाद जी का कोल्ड स्टोरेज में मुंशी का काम करते हैं एवं शंभू प्रसाद सिंह इनके काफी करीबी हैं। यह दोनों निर्वाचन पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद के कोल्ड स्टोर पर पहुंचकर अपना कपड़ा फाड़कर जदयू पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री प्रशांत कुमार पंकज ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि इस घटना में शामिल दोषियों पे कड़ी से कड़ी करवाई की जाए।