झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर में रंगदारी नहीं देने को लेकर मारपीट में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ एक कि स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है !
बताया जाता है कि ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी मोहम्मद आसिफ हुसैन मोहम्मद कमर नवाज मोहम्मद हुसैन से उनके मोहल्ले के कुछ बदमाशों ने पिछले कई दिनों से रंगदारी की माँग कर रहे थे, मंगलवार को भी बदमाशों ने रंगदारी की माँग किया नही देने पर घर मे घुसकर पिता पुत्र समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे व तलवार से हमला कर दिया जिसमे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गई ,जिसे स्थानीय लोगो ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ! ज़ख्मी मो0 आरिफ हुसैन ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ युवक रंगदारी मांग रहे थे और रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार को मेरे घर पर आ धमके और मेरे परिवार के लोगों को गाली गलौज करने लगा जब हम लोग इसका विरोध किये तो पिस्तौल के बट्ट और तलवार से हमला कर दिया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए !