समस्तीपुर: चकमेहसी दुष्कर्म मामले का पुलिस ने किया खुलासा। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 

• आरोपी को आसाम से धड़दबोचा

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में बीते दिनों मानवता को शर्मसार करने वाली हुई नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और नृशसंता के आरोपी को आसाम से गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर  मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  समस्तीपुर एसपी ह्रदय कांत ने बताया कि बीते 13 नवंबर को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और नृशसंता किए जाने की सूचना उपरांत चकमेहसी थाना प्रभारी को मामले के सत्यापन का निर्देश दिया गया। मामले के सत्यापित होने के बाद चकमेहसी थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।




 एसआईटी के द्वारा माननीय व तकनीकी आसूचना के आधार पर की जा रही अनुसंधान क्रम में मिली जानकारी के अनुसार मामले के प्राथमिक अभियुक्त को आसाम के कछाड़ जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के शिलचर से 20 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर सहुरी निवासी देवेंद्र दास के 30 वर्षीय पुत्र संजीत दास के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बता दें कि बीते 11 नवंबर को चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में फूल तोड़ने घर से निकली 13 वर्षीय एक नाबालिग को एक मनचले के द्वारा अगवा कर दुष्कर्म उपरांत नृशसंता की घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि परिजनों ने उस नाबालिग को बेहोशी की अवस्था में एक बगीचे से बरामद किया था और पूसा में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया था। एसआईटी टीम में सदर डीएसपी मो. एसएच फखरी के साथ चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूड्डू, चकमेहसी थाना की पीएसआई मनीषा कुमारी और पीएसआई आनंद शंकर, सिपाही राहुल कुमार एवं चौकीदार शत्रुघन कुमार राय शामिल थे।

Previous Post Next Post