झुन्नू बाबा
• हत्या के विरोध में आगजनी हंगामा, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
समस्तीपुर ! जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के वीरपुर में अपराधियों ने एक नाबालिग युवक की हत्या शनिवार के देर शाम चाकू से गोदकर कर दी। मृतक की पहचान वीरपुर के ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विजय महतो के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। विजय माहतो की पत्नी आशा कार्यकर्ता है। जानकारी के अनुसार सुमित शनिवार के शाम को ही घर से निकला था बाद में लोगों ने उसके लाश को बांसवाड़ी में देखा।
शव देखने से प्रतीत होता है कि गर्दन, पेट, छाती पर चाकू मारा गया है। वही पुलिस घटना की सूचना पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है ! वही पोस्टमार्टम कराकर शव को वापस ले आने के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरस्वती चौक के पास हसनपुर सखवा पथ को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी भी किया। नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जाम स्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं, ग्रामीणों का बताना है कि जब तक वरीय पदाधिकारी नही आएंगे तब तक जाम लगा रहेगा ! ग्रामीण लखिन्दर महतो का बताना है कि हसनपुर थाना से महज एक किलोमीटर के निकट नाबालिग युवक की अपराधियों के द्वारा बड़ी बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दिया गया, शव मिलने की सूचना देने के घंटो बाद पुलिस पहुंची है !