समस्तीपुर: जमीनी विवाद में चाची ने भतीजी पर मिट्टी तेल छिड़ककर लगाई आग। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• गंभीर स्थिति में भेजा गया पटना

समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के उदयपुर वार्ड 12 मोहल्ला में रविवार शाम चाची ने ही अपनी भतीजी पर मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। हल्ला होने के बाद जुटे लोगों ने युवती के शरीर में लग रहे आग को बुझा कर उसे तत्काल रोसरा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जख्मी लड़की मोहल्ला के सिंघेश्वर राम की पुत्री नेहा कुमारी 22 वर्ष बताई गई है।



घटना के संबंध में जख्मी युवती के पिता सिंघेश्वर राम ने बताया कि उन्हें अपने ही पटिदार से लंबे समय से जमीनी विवाद चला रहा है ।रविवार शाम सभी लोग घर के बाहर थे ।उनकी पुत्री नेहा खाना बना रही थी ।इसी दौरान उनकी भाभी ने उनकी पुत्री के शरीर पर पीछे से मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुत्री के चीखने पर वे लोग आंगन में पहुंचे तो आग बुझा कर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया ।घटना के बाद उनके परिवार के लोग फरार हो गए हैं। उधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सदर अस्पताल में नगर थाने के दरोगा ने पीड़ित परिवार का बयान लेने का प्रयास किया हालांकि लड़की के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका है। दरोगा विनय कुमार ने बताया कि जख्मी के पिता का बयान लिया गया है क्योंकि लड़की गंभीर स्थिति में है उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। युवती के होश में आने के बाद सही स्थिति की जानकारी हो सकेगी। अभी परिवार के लोग उसे जिंदा जलाने का आरोप अपने पाटीदार पर लगाया है दोनों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है।

Previous Post Next Post