ब्रेकिंग न्यूज: समस्तीपुर में स्वर्ण व्यव्सायी से लूट का प्रयास,विरोध करने पर चलाई गोली। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 

• दुकानदार को लगी गोली, भाग रहे चार अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, मौके से दो फरार,एक अपराधी की ईलाज के दौरान मौत


 समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां दिनदहाड़े 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी अपराधियों के द्वारा हुई फायरिंग में एक रेडीमेड दुकानदार जख्मी हो गया फायरिंग की आवाज पर लोगों को जुटता देख अपराधी मौके से भागने लगे इस दौरान स्थानीय  लोगों ने चार अपराधियों को धर दबोचा




 और उसकी जमकर पिटाई कर दी वही दो अपराधी मौके से फरार हो गए घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधियों के बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी रेडीमेड दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जख्मी दुकानदार की पहचान अशरफ अली के रूप में हुई है । दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में आक्रोश है !मौके पर दबोचे गये अपराधियों में एक मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई है वहीं तीन अपराधियों का ईलाज़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है! दबोचे गये अपराधीयों में अमन कुमार जिसकी ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है वहीं घायल तीन अपराधी की पहचान चंदन कुमार, सुधांशु कुमार, एवं अंशु राज़ है ! बताया जाता है कि मंगलवार को समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक के निकट स्वर्ण व्यवसायी अपना दुकान खोलकर बैठे थे ही कि इसी बीच 6 कि संख्या में आये अपराधियों ने दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने लगा तभी दुकानदार ने इसका विरोध करने लगे तभी अपराधीयों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिसमें बगल के एक रेडिमेड दुकानदार को गोली लग गई! घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहाँ पहुँच गई जिसको देखकर अपराधी भागने लगे,स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए चार अपराधियों को धड़दबोचा और उसकी जमकर धुनाई करने लगे वहीं मौके से दो अपराधी भागने में सफल हो गया! घटना से गुस्साई भीड़ ने अपराधियों के बाइक में आग लगा दिया एवं जमकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे, कुछ समय के लिए ताजपुर बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था ! घटना की सूचना पर ताजपुर थाना की पुलिस ने भीड़ से चारों अपराधियों को बचाया और ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहाँ ईलाज़ के दौरान एक अपराधी की मौत हो गई है ! वहीं तीन अपराधीयों का ईलाज़ किया जा रहा है !बतादें की बीते कुछ माह से ज़िले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो गया है अपराधीयों में पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो गया है ! इधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फखरी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जाँच में जुट गये हैं! वहीं अपराधीयों के गोली से जख्मी रेडीमेड दुकानदार का ईलाज भी सदर अस्पताल में किया जा रहा है फिलवक्त वो खतरे से बाहर बताये जा रहें हैं !

Previous Post Next Post