झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/ताजपुर(राजेश कुमार राजू):- भारतीय पासी समाज द्वारा सोमवार को ताड़ी व्यवसाय एवं पासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में जागरूकता अभियान चलाते हुए ताजपुर डीएमएस पैलेस में एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक की गई,जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भाड़ी संख्या में पासी समाज के लोग जुटे।
अध्यक्षता चंदन कुमार पासी एवं मंच संचालन सुशील कुमार चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी (मूर्तिकार) एवं विशेष अतिथि पंकज चौधरी जिला महासचिव,सुशील कुमार चौधरी सचिव,मुकेश चौधरी क्रांतिकारी, रंजीत चौधरी,सुरेश चौधरी,सुरेश चौधरी,चंदन चौधरी थे। बैठक के दौरान पुलिस द्वारा निर्दोष ताड़ी व्यवसाइयों व पासी समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार एवं अगामी 29 नवम्बर को पटना में होने वाली पासी समाजो के महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अपने हक की लड़ाई के लिए आगामी 29 नवम्बर को पूरे बिहार से पासी समाज पटना गांधी मैदान में जुट रहे हैं। गांधी मैदान से रैली निकालकर राज्य सरकार के विरुद्ध विधान सभा घेराव की जाएगी। साथ हीं कहा कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत ताड़ी को बंद कर नीरा लाया गया है जो पूरी तरह विफल है। पुलिस नीरा को ताड़ी बताकर पासी समाज के ऊपर अत्याचार कर रही है। जबरन पकड़ कर जेल भेज रही है।सरकार को ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।अब पासी समाज चुप नहीं बैठेगा क्योंकि उनके रोजी-रोटी और मान-मर्यादा पर, पर आई है। सरकार को ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए समाज तैयार है। अगर सरकार हमारी समस्याओं पर जल्द विचार विमर्श नही किया तो हम पूरे बिहार में चक्का जाम करेंगे।