झुन्नू बाबा
• मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत, मित्र ज़ख्मी
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने के बी एलाेथ गांव के पास मंगलवार शाम समस्तीपुर से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाने के रसलपुर हॉट गांव के उमेश राय का पुत्र धमेंद्र कुमार 21 के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि धमेंद्र अपने मित्र भूषण कुमार के साथ शहर के संतकबीर कॉलेज में जारी बीए पार्ट वन की परीक्षा देकर शाम बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान बी एलोथ के पास मुसरीघरारी की ओर से आ रही ट्रक से इसकी बाइक में टक्कर हो गई। जिससे धमेंद्र ट्रक के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसका मित्र भूषण पीछे बैठा था वह दूर फेका गया जिससे उसकी जान बच गई। घटना के कारण कुछ देर के लिए मौके पर जाम भी लग गया लेकिन कुछ देर में ही पुलिस ने जाम खत्म करा लिया। उधर, घटना के ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सदर डीएसपी एमएसएच फखरी ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। दूसरी ओर घटना के बाद परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल के परिसर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है !