बिग ब्रेकिंग: ओवरब्रिज पर ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर हुई मौत। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

 • ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार

समस्तीपुर शहर की लाइफलाइन मगरदही पुल पर शनिवार देर शाम एक ट्रक ने पैदल जा रहे एक युवक को कुचल डाला। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल पहुंचाया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि शाम करीब 8:00 बजे उक्त युवक पैदल ही मथुरापुर की ओर से समस्तीपुर शहर की ओर आ रहा था ।इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही एक ट्रक ने पीछे से उसे ठोकर मार दी ।जिस कारण युवक सड़क पर गिर पड़ा जिसके बाद ट्रक चालक उसके शरीर पर ट्रक चलाता हुआ वहां से फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंची नगर पुलिस की गश्ती दल ने युवक के शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया है ।युवक के पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला है जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। ट्रक के भागने की दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Previous Post Next Post