झुन्नू बाबा
• एक भागने में सफल रहा, पुलिस पकड़ने के लिए कर रही है प्रयास
समस्तीपुर ! छठ पर्व की लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ज़िले की पुलिस एलर्ट मोड पर है इसके बावजूद नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट के बांध के नीचे एक कबाड़ी के दुकान के निकट कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे
तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मगरदही घाट पर कुछ अपराधी किसी अपराध की योजना को लेकर जुटे है नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने तत्परता दिखाते हुए गस्ती टीम को सूचना दिया, गस्ती टीम की पीएसआई दीपशिखा ने अपराधियों को घेर लिया जिसमे दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच वहीं तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा जिसको दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ! दो दबोचे गये अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है