समस्तीपुर: एसपी ने लिया छठ घाटों जायजा, कहा घाटों पर सादी वर्दी में रहेंगे पुलिस के जवान। Samastipur News

झुन्नू बाबा


महिला जवानों की भी होगी तैनाती


समस्तीपुर

एसपी हृदयकांत ने मंगलवार शाम बूढी गंडक नदी के छट घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी के साथ धरमपुर से लेकर जितवारपुर चौथ घटों का जायजा लिया।




 निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को भी देखा। निरीक्षण के बाद एसपी ने कहा बूढी गंडक नदी किनारे बड़ी संख्या में व्रती जुटते हैं। सुरक्षा ख्याल से सभी जगहों को देखा गया। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाके से नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस की गश्ती टीम भी रहेगी। ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना नहंी हो।

सादी वर्दी में भी रहेगा महिला व पुरूष पुलिस

एसपी ने कहा कि भीड़ में कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए विभिन्न घाटों पर सादी वर्दी में पुरूष व महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया जाएगा। ताकि बदमाशों को जल्द पकड़ा जा सके। इसके अलावा विभिन्न घंटों पर सीसीटीबी कैमरा भी लगाया जा रहा है। जिससे कट्रोल रूम से लोग घाटों की गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। घाट पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा।

Previous Post Next Post