झुन्नू बाबा
• जीआरपी पुलिस के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
• कुलियों ने कहा कि मेरे साथियों को नही छोड़ा तो होगा आंदोलन
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन से जीआरपी ने जांच के दौरान शराब के साथ तीन कुली को हिरासत में ले लिया। जिससे नाराज कुली जीआरपी थाने पर पहुंचकर हंगामा मचाया। तीनों कुली की पहचान बैच नंबर 180 जितेंद्र कुमार, बैच नंबर 111 कमलेश कुमार और बैच नंबर 82 लाल साहब के रूप में हुई है।
कुलियों का कहना था कि यात्रियों के सम्मान में अगर शराब मिली है तो इसमें उसकी क्या गलती है वह ट्रेन से सामान लेने के बाद यात्री के साथ रिक्शा पड़ाव की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि एक यात्री गंगासागर एक्सप्रेस से उतरे थे और उनके पास लगेज और तीन चार बैग था, जिस पर उन्होंने कुली को आवाज लगाई जिससे तीन कुली उक्त यात्री के पास पहुंच कर सामान उठाया। जब पुलिस सामान लेकर फुटओवर ब्रिज से गुजर रहे थे तो जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर उनके बैग और ब्रीफकेस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ब्रीफकेस और बैग में शराब की बोतल मिली। जिसके बाद यात्री तो वहां से खिसक गए लेकिन जीआरपी ने कुलियों को शराब की बोतलों के साथ थाने ले आयी। इसकी सूचना कुलियों के बीच फैलते ही कुली आक्रोशित हो उठे और जीआरपी थाने पर घेराव शुरू कर दिया। बात इतने से ही नही बना कुलियों ने जीआरपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डीआरएम कार्यालय का भी घेराव कर दिया
उधर जीआरपी इंस्पेक्टर से थाना अध्यक्ष बने अच्छेलाल यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान जो कुली बैग और ब्रीफकेस ले जा रहे थे उसी में शराब मिली है जिस कारण कुलियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। कुलियों से पूछताछ की जा रही है। उधर इस घटना के विरोध में कुली आंदोलित थे। समाचार प्रेषण तक पकड़े गए कुली को नही छोड़ा गया था !