समस्तीपुर: स्कूल की हेड मास्टर छोटे छात्रों से चावल का उठवाती है बोरा, वीडियो हुआ वायरल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


• वीडियो हुआ वायरल, मीडिया से किया दुर्व्यवहार



समस्तीपुर ! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जो विडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि एक स्कुल में 4 की संख्या में छोटे बच्चों से  लगभग पचास किलो की चावल का बोरा उठवाया जा रहा है 




हमारे संवाददाता को इस वायरल वीडियो के बारे में मिलीं जानकारी की मोरवा प्रखंड अंतर्गत सोंगर निस्फी पंचायत के  वार्ड नंबर 11 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की है जहां बच्चे द्वारा उठाए गए बोड़ा  चावल की थी हालांकि  वीडियो वायरल होते ही बच्चे की अभिभावक एवं ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए व स्कूल का घेराव करते हुए प्रभारी हेड मास्टर से इस बाबत पूछने लगे पर प्रभारी हेड मास्टर अंजू कुमारी ने बच्चों के अभिभावक से ही दुर्व्यवहार करने लगी जिसको लेकर अभिभावकों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दिया तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल पर जाकर जमकर हंगामा किया ! मौके पर जब मीडिया की टीम वहाँ पहुँचकर मामले की जानकारी लेने चाहा तो प्रभारी हेड मास्टर ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी करने लगी ! बताया जाता है कि प्रभारी हेड मास्टर का व्यवहार वहाँ के ग्रामीणों के साथ कभी अच्छा नही रहा है आये दिन कोई न कोई मामला होता रहता है ! कई शिक्षकों ने उनके व्यवहार से तंग आकर अपना तबादला दूसरे स्थान पर करा लिया है !

Previous Post Next Post