झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले की चर्चित समाजसेवी किन्नर समाज की मुखिया सपना ने शुक्रवार को रेलवे गंडक कॉलोनी में आस्था का महान पर्व के अवसर पर सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच साड़ी से लेकर छठ पूजा का सभी जरूरी सामग्री का वितरण किया है !
सपना ने पत्रकारों को बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच कपड़ा के साथ साथ पूजा की सभी सामग्री का वितरण करती आ रही हूँ और जब तक जिंदा रहूंगी मैं ये कार्य करती रहूंगी ! उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्य करने से मन को बहुत शांति का अनुभूति प्राप्त होता है ! मौके पर सुमन किन्नर, शशिकांत आनंद, चन्द्रमणि ठाकुर, मुन्ना साह, सुमन नारायण मिश्रा, रविन्द्र कुमार खत्री, समेत दर्ज़नो समाजसेवी मौजूद थे !
Tags:
अपना समस्तीपुर