समस्तीपुर: स्कार्पियो ने दो बाइक सवार युवक को कुचला, गंभीर स्थिति में भेजा गया पटना। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! शहर के हॉस्पिटल गोलंबर के पास दीपावली की रात स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवक को कुचल डाला। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रात में ही पटना रेफर कर दिया गया। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई गई है। घायल युवक की पहचान शहर के 12 पत्थर मोहल्ला के स्वास्थ्य कर्मी पुत्र  राजकुमार व मोहनपुर का सन्नी कुमार बताया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।




घटना के संबंध में बताया गया है कि सन्नी और राजकुमार दोनों मित्र हैं। रात एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों काली पूजा का मेला घूम रहे थे। इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही है स्कॉर्पियो ने 12 पत्थर की ओर से आ रहे बाइक सवार दोनों युवक को कुचल डाला। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मोहनपुर की ओर फरार हो गया। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। 

थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अभी घायल युवक का बयान नहीं मिला है। ‌

Previous Post Next Post