Breaking News: पूर्व प्रमुख के पुत्र की तेज धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया खजूरी मुख्यपथ पर  बांसवाड़ी में पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन राम के पुत्र की मंगलवार रात बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह बांसवाड़ी की ओर शौच करने गए लोगों ने शव देखकर हल्ला मचाया।




 मृतक संदीप कुमार राम की उम्र 30 वर्ष बताई गई है। वह प्रखंड के हज पुरवा गांव का रहने वाला बताया गया है।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । हालांकि लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस शव उठा नहीं पाई है।  मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्व प्रमुख पुत्र संदीप रात नवंमी का मेला देखने के लिए घर से निकला हुआ था।  लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा,  रात से   उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।



  घर के लोग रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन रात में उसका कुछ अता पता नहीं चला। ‌ सुबह बांसवाड़ी में खून से लथपथ शव होने की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई।  मौके पर जब परिवार के लोग पहुंचे तो वह शव संदीप का निकला था।  संदीप की हत्या किस कारण से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 



 हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। माना जा रहा है कि संदीप की हत्या बांसवाड़ी में ही की गई है ।मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं।  उधर, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । शव का पंचनामा बनाया जा रहा है ।  शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा । अभी परिवार के लोग हत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

Previous Post Next Post