समस्तीपुर: समकालीन अभियान में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 


एक पिस्तौल दो ज़िंदा कारतूस बरामद



समस्तीपुर ! पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी वार्ड नंबर 23 के ढाब से गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कई कांडों में वांछित नगर थाना क्षेत्र के पेठिया गाछी निवासी मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद दुलारे और उसके दो अन्य सहयोगियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।




 बताया गया कि वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा चलाया जा रहे समकालीन अभियान के तहत मगरदही घाट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 पेठिया गाछी ढाब स्थित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने पेठिया गाछी निवासी मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद दुलारे को एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसी दौरान पुलिस ने वहीं से हरि पासवान के पुत्र दीपक कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी लालबाबू राय के पुत्र दिनकर प्रसाद दिन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से की गई विस्तृत पूछताछ के बाद मद्य निषेध एवं हम साइड के वांछित फरार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी दिनेश्वर प्रसाद राय के पुत्र रविंद्र यादव उर्फ कट्टा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद दुलारे एक कुख्यात अपराधी कर्मी है जो पूर्व में अवैध शराब बरामदगी एवं एनडीपीसी एक्ट के केस में जेल जा चुका है। वहीं, गिरफ्तार अपराधी रविंद्र यादव उर्फ कट्टा के के ऊपर नगर थाना एवं मुफ्फसिल थाना में मद्य निषेध एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस की छापेमारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष सीके गौरी, नगर थाना की पीएसआई दीपशिखा, पीएसआई फेजुल अंसारी, पीएसआई अशोक कुमार एवं नगर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Previous Post Next Post