झुन्नू बाबा
• घटना को लेकर गाँव मे मचा कोहराम
समस्तीपुर ! ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुमिहरा पंचायत के वार्ड 9 निवासी शिवनाथ पासवान के 18 वर्षीय पुत्र उदित कुमार की मौत पोखर में डूबने से हो गयी है।
उक्त घटना मोरवा दक्षिणी पंचायत के सिमा गाँव स्थित नुनु बाबू के पोखर में अहले सुबह छट पूजा के दौरान पोखर में तैरने के लिए तीन युवक पोखर में तैरने के लिए उतरे जैसे ही पानी मे कूदा इसी दौरण एक युवक गहरे पानी मे चला गया और अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी चले जाने से वो डूब गया जिससे उसकि मौत हो गयी। पंचायत के ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोर की टीम के अथक प्रयास से तीन घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही
अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा,थाना अध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल,पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर मुखिया प्रिय रंजन गोपाल,मुखिया नवीन सिंह,मुखिया महेंद्र राय,जिला परिषद सदस्य अरुण गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सरायरंजन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ! इस घटना को लेकर गाँव मे कोहराम मच गया है !