झुन्नू बाबा
• विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की घटना
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में रविवार रात बदमाशों ने पशु के बथान में सो रहे कृषक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ! कृषक के सिर में गोली लगी है। मृतक की पहचान गांव के रामू मिश्र 65 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई जब सुबह मृतक रामू का पुत्र घर से पशुओं को चारा खिलाने के लिए बथान पहुंचा। जहां उन्होंने खून से लथपथ अपने पिता का शव देखा । इस दौरान हल्ला मचाए जाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने बताया कि रामू मिश्र बथान में ही पशुओं के साथ सोया करते थे। रात भी वह खाना खाने के बाद पशु के बथान में सो गए थे। इस घटना को जमीनी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही लोगों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है 10- 15 दिनो पहले भी उक्त जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई थी।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ! पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वही परिवार के लोगों में घटना को लेकर मातम मचा हुआ है !