झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए भयमुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो पालियों में कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदान के लिए सामग्री प्राप्त करने,पीसीसीपी से ईवीएम, मतपत्र, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैगआदि प्राप्त करने,मॉक पॉल कर डिलीट करने, मॉक पॉल प्रमाण पत्र व घोषणा पत्र संधारित करने,पी 1, पी 2, P3 (ए बी सी) के कार्य एवं दायित्व को विस्तार, से बताया गया। मानक,अमानक व तृतीय पैकेट निर्माण के साथ-साथ कुछ खुला पैकेट तैयार करने, मतदान समाप्ति पर कंट्रोल यूनिट के क्लोज बटन को दबाने, स्विच ऑफ करने के बाद पदवार बॉक्स सील करने की विधि को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में कहा गया कि पी 3 बी का मुख्य कार्य मतदान के समय मतदाता पर्ची सहेज कर रखने एवं उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पद के कंट्रोल यूनिट से बटन दबाकर मतदाता के लिए वोट डालने की अनुमति प्रदान करना है ।वहीं पी 3 सी का मुख्य कार्य बायोमैट्रिक्स के द्वारा मतदाता की पहचान स्थापित कर पी 1 को मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने में सहयोग करना है। मौके पर अवर योजना पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह मनोज कुमार झा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, राकेश कुमार ,संजीव कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, सरोज कुमार झा, मंगलेश कुमार, मनीष चंद्र प्रसाद,आशुतोष कुमार झा, अमरेंद्र कुमार, राकेश कुमार,नौशाद आलम,जमिलूर रहमान, कौशल किशोर क्रांति आदि ने सक्रिय सहयोग किया।