समस्तीपुर: अहले सुबह एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 


पुलिस ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या किया गया है


जिले में एक तरफ मां दुर्गा की पूजा की धूम मची हुई है वही मानवता के दुश्मन ने एक दुर्गा की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया है


समस्तीपुर !  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले की है जहां युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । लड़की की हत्या गला रेतकर की गई है । मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड के वार्ड नं 04 के निवासी फुलेंद्र पासवान के पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में किया गया है । बताया गया है कि मृतक युवती दाई का काम करती थी । 




देर शाम जब वह अपने  घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका । अहले सुबह कृष्णापुरी मोहल्ले में जब लोग अपने घर से निकले तो देखा एक युवती का शव बीच रोड पर पड़ा है जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।  घटना के संबंध में मृतक के पिता का बताना है कि विकास नाम के किसी युवक के साथ उसका पूर्व से विवाद चल रहा था । घटना को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी और रविवार को युवती का शव बरामद किया गया है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या किया गया है, इस घटना में कातिल को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी!उन्होंने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर गहराई से जाँच कर रही है !

Previous Post Next Post