दिनदहाड़े बैंक से ढाई लाख रुपए की लूट विरोध करने पर गार्ड को मारकर किया जख्मी
समस्तीपुर ! त्यौहार को देखते हुए जहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं । इन सबके बीच बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लगभग ढाई लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है । मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करपुरीग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है ।

जहां 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर पर रखे लगभग ढाई लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान विरोध करने पर बैंक में तैनात होमगार्ड जवान को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया । इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने बैंक के अंदर ग्राहकों से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है । वही लूट की घटना की खबर मिलते ही एसपी ह्रदय कांत सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गए हैं । इस मामले में एसपी ह्रदय कांत का बताना है कि 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा कैश काउंटर पर रखें लगभग दो लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया है । कैश मिलान के बाद ही सही रकम की जानकारी हो सकेगी । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । उन्होंने बताया कि ज़िले में अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए ज़िले में नाकेबंदी कर दी गई जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा ! बतादें कि जिस बैंक में बैंक लूट की घटना घटी है वो राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के आवासीय कैम्पस है !