पति की दीघार्यु के लिए महिलाओं ने गुरुवार को रखा करवा चौथ का व्रत। Festival News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व करवा चौथ गुरुवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दिन महिलाएं ■ समूह में बैठकर चौथ माता और गणेश जी की कहानी सुनेंगी और निराहार रहकर रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोली हैं । शेखावाटी में चंद्रोदय करीब आठ बजकर इक्कीस मिनट पर होगा। बता दें कि करवा चौथ व्रत चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है । करवाचौथ शाम को रोहिणी नक्षत्र 6 बजकर 41 मिनट पर लगेगा। इस समय के बाद पूजा करना लाभकारी रहेगा।




 रोहिणी चंद्रमा की सबसे प्रिय पत्नी हैं।करवाचौथ के दिन सिद्धी योग बन रहा है । करवा चौथ का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। अनेक महिलाएं करवा चौथ का उद्यापन करती हैं और चीनी के 16 करवे भी वितरित करती हैं। समस्तीपुर में करवा चौथ का व्रत मनाने को लेकर बुधवार को महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। हालांकि दुकानदार कहते हैं कि इस बार काफी कम संख्या में महिलाएं ने व्रत के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी की है। वर्तमान समय में आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।वहीं ज़िले के जाने माने समाज सेवी विजय कुमार शर्मा के घर के छत पर उनकी पत्नी वार्ड नंबर 23 की लोकप्रिय वार्ड पार्षद प्रत्याशी अनिता देवी के साथ आसपास की कई महिलाओं ने एक साथ समूह में चाँद का दीदार कर अपने अपने पति को सामने रखकर करवा चौथ का व्रत खोला है !

Previous Post Next Post