समस्तीपुर: पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान। Samastipur News

झुन्नू बाबा


• कोई हताहत नही, आग लगने को लेकर दो पक्षों में झड़प


समस्तीपुर ! दीपावली की रात समस्तीपुर शहर के गोला रोड बड़ी मस्जिद के सामने एक पटाखा दुकान में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से रॉकेट, बम व अन्य पटाखों की बेलगाम आतिशबाजी से लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। 





इस दौरान किसी के द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद नगर थाना पुलिस के द्वारा आग बुझाने के लिए पुलिस और दमकल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक एक पटाखों की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटाखा दुकान के पास ही किसी अन्य दुकानदार के स्टाफ के द्वारा पटाखे छोड़े जा रहे थे। जिसकी चिंगारी की चपेट में पटाखा दुकान आ गया। जब तक पटाखा दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक देखते ही देखते पटाखा दुकान में आग लग गई। बताया जाता है कि दुकानदार किसी तरह से दुकान से अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। इस आग ने अपने बगल के एक और पटाखा दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते वहां पर ताबड़तोड़ बेलगाम बम, पटाखे और रॉकेट इधर-उधर उड़कर आवाज करने लगे। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लेकिन कुछ साहसी नौजवानों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा और उसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए। दमकल के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के बाद आग लगने के कारणों को लेकर दो पक्षों में जमकर भिड़ंत भी हुई। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर शांत करवाया जाएगा। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। जिस तरह पटाखा दुकान में आग लगी, इससे आसपास की दुकानों में भी आग लगने की काफी संभावना थी और जानमाल के नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता था। जिस पटाखा दुकान में आग लगी थी ठीक उसके बगल में बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी था पर वहाँ तक आग नही पहुँचा वर्ना एक बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था ! बिजली विभाग भी तत्परता दिखाते हुये बिजली की सप्लाई बन कर दिया था ! जिला प्रशासन के द्वारा पहले से सख्त हिदायत दिये जाने के बावजूद बिना सुरक्षा मानकों के चल रही पटाखा दुकानों की लापरवाही भी उजागर हुई है ! सूत्रों के अनुसार वहाँ के पटाखा दुकानदारों के पास पटाखा बेचने का लाईसेंस भी नही है आखिर किसके मौखिक आदेश से दुकान से पटाखा की बिक्री हो रहा था !

Previous Post Next Post