झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जन शिक्षण संस्थान के तत्वधान में झिल्ली चौक मथुरापुर समस्तीपुर के प्रांगण में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी इरशाद आलम ने किया।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान में समाज में एकता की भावना को और मजबूत किया जाए ताकि समाज के सभी वर्गों का समुचित उत्थान एवं भागीदारी सुनिश्चित हो सके।आज के इस कार्यक्रम में एकता पर जोर देते हुए शपथ ग्रहण किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में वारिसनगर प्रखंड के उप प्रमुख शिवशंकर महतो ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभा में उपस्थित सभी लोगों से एकता के साथ रहने एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए उनके रास्ते पर चलने का आग्रह किया।
संस्थान के निदेशक अमरदीप कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के कार्यक्रम को जागरूकता रैली के रूप में निकाल के सभी जन को सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान एवं कार्य को जागरूक किया गया।इस सभा में उपस्थित संस्थान के सह कार्यक्रम अधिकारी रामनरेश सिंह और कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत कुमार, सोनू कुमार मोहम्मद अजमत अली, रमेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार आयशा खातून, पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार इत्यादि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।