झुन्नू बाबा
• तैयारी का जायज़ा दिये कई निर्देश
समस्तीपुर ! आस्था का महापर्व छठ घाटों पर किए जा रहे तैयारियों का जिलाधिकारी, योगेंद्र सिंह के द्वारा पदाधिकारियों की टीम के साथ पैदल स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने
मोक्ष धाम, चकनूर घाट, मगरदही घाट, सीढ़ी घाट, नीम गली घाट, पीपलेश्वर घाट, दुर्गा मंदिर घाट, पासवान टोला घाट, हनुमान मंदिर घाट, पेट्रोल पंप घाट एवं अन्य घाटों का पैदल स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी योगेंद सिंह के द्वारा घाटों की साफ सफाई, गहरे घाटों का बैरिकेडिंग, लाल झंडा/खतरे के निशान का अधिस्थापन, एसडीआरएफ दल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, निजी नावों का परिचालन प्रतिबंधित, विद्युत आपूर्ति/रौशनी की व्यवस्था, सीसीटीवी का अधिस्ठापन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम/अनाउंसमेंट की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, घाटों पर चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, मेडिकल कैंप, अर्घ के दिन ट्रैफिक प्लान/रूट डायवर्सन और उसका प्रसार एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
पैदल स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, विभूति रंजन चौधरी,कार्यपालक अभियंता विद्युत/पीएचईडी/ अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दिवाकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 शेहबान हबीब फखरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर राहुल कुमार, अंचल अधिकारी समस्तीपुर विनय कुमार, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।