झुन्नू बाबा
• ईलाज के दौरान एक बदमाश की मौत
समस्तीपुर ! ज़िले के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव में बुधवार शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट का प्रयास कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी तीनों बदमाशों को इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया था । जंहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था जंहा बीती रात इलाज के दौरान एक लुटेरे विकास कुमार की मौत हो गई ।
बताते चले कि बुधवार की शाम पटोरी के सीएसपी संचालक संतोष कुमार अपने सहयोगी प्रेम कुमार के साथ बाइक से पटोरी बाजार स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकासी कर धमौन लौट रहे थे। इसी दौरान धमौन चिमनी के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। सीएसपी संचालक के शोर मचाए जाने पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गया । जिस पर बदमाश फायरिंग करने लगे। जिसके बाद लोगों ने ईट पत्थर से बदमाशों पर हमला कर दिया। जिसके बाद बदमाश पास के चौर में जहां पानी भरा हुआ था उसमें कूदकर भागने लगे। लेकिन लोगों ने चारों ओर से तीनों को घेर कर पकड़ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया था ।इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी अपराधियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गंज गांव के विकास कुमार, पिंकेश कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है।वहीँ पटोरी पुलिस ने बताया कि बीती शाम बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास किया था शोर मचाने पर स्थानीय लोगोँ ने घेर कर तीनो बदमाशो की जमकर पिटाई कर दिया जिसमें सभी बदमाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे पुलिस ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ ईलाज के दौरान एक बदमाश विकास कुमार की मौत हो गई है !